Responsive Advertisement
Responsive Advertisement

 नमस्कार दोस्तों,

         मेरे आज के ब्लॉग में आप सभी का तहे दिल से स्वागत है।

          सफलता क्या हैं :-

       हमेशा अपने जीवन मैं कुछ कर गुजरने की आशा हमारे मन में बचपन से होती है। पर जब हम बड़े होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारियां भी हमसे जुड़ जाती है। और उसी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हर शख्स को अपने जीवन में कुछ ना कुछ करना जरूरी होता है।


                       जिसे हम "कुछ" कह रहे हैं। असल में वह हमारी सफलता से जुड़ा हुआ एक वह संबंध है। जिसे हर व्यक्ति पूरा तो करना चाहता है, परंतु बहुत सी बार वह निराश और हताश हो जाता है। अपने जीवन से अपने दिनचर्या से इस कदर परेशान हो जाता हैं की वह अपने जीवन को और अपने आप को कोसने लगता है। पर वह शायद यह भूल जाता है, की एक इंसान हैं जो उसके भी भीतर भी बसता है, जो उसे जीवन में सफलता तक पहुंचा सकता है। 


वह हमेशा उन लोगों की तो परवाह करता है, जो उसे नालायक,निकम्मा,और नकारा समझते हैं, परंतु वह अपने आप भरोसा करना और अपनी खूबियों का आंकलन करना भूल जाता है। बहुत सी बार इंसान अपने जीवन में इस हद तक टूट जाता है, कि वह अपने आप को औरों से इतना कमजोर आकने लगता है, की आखिर उसके इंसान बनने का औचित्य क्या हैं। परंतु यह कतई सत्य नहीं है, क्योंकि हर इंसान एक कारण और विशेष खूबी के साथ दुनिया में आता हैं। हर इंसान में वह सब खूबियां होती हैं, जो औरों मैं होती है। भगवान ने हर शख्स को एक खूबी के साथ इंसान की रचना की है। जरूरत है तो बस उसको  पहचानने की जो आपको अपनी मंजिल तक हर मुश्किल से लड़नेे को तैयार रहती है।






अगर आप अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं ..
तो आपको सफर की शुरुआत करने की जरूरत है..




        क्योंकि अगर आप अपने सफर की शुरुआत नहीं करते हैं, तो भूल जाइए कि 
आप अपनी लाइफ में कुछ कर पाएंगे। क्योंकि कुछ करने के लिए आपको कहीं ना कहीं से शुरुआत जरूर करनी होगी और अगर एक बार आपने अपनी मंजिल को पाने के लिए सफर की शुरुआत कर दी तो यह भरोसा आपको अपनी सफलता पाने के लिए किसी भी तरिके से नहीं रोक सकता है। 
अगर विकट से विकट परिस्थिति भी आपके  जीवन मैं आती है, तब भी आप उससे लड़ना पसंद करेंगे और अपनी सफलता के रास्ते जरूर खोज पाएंगे।
         

जब कभी आपके जीवन में लोग आप पर तंग कसते हैं. या फिर आपको नालायक नकारा या फेलियर समझते हैं। तो यही सही वक्त है। आपके संभलने का और आपको उन्हें गलत साबित करने का, कि आप की बुलंदिया छोटी नहीं है, आपकी बुलंदियां आसमान से जुड़ी हुई है, जिससे आप न तो कभी घबराने वाले हैं और ना ही डरने वाले हैं बल्कि आप उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। 
        जिसको  पूरा करने में आप अपने जीवन तक को दांव पर लगा सकते हैं।
तो एक वजह अपने जीवन में जरूर होनी चाहिए जिसे खोजने की कोशिश कीजिए कि क्या आपके जीवन की वजह है,जिसे आप लेकर इस संसार में पैदा हुए हैं।
क्या आपको भी सही वक़्त की तलाश हैं ??

आशा करता हूँ मेरा ये ब्लॉग आप सभी को जरूर पसंद आएगा क्योंकि हम सभी किसी न किसी तरह से हर उस चीज से जुड़े होते हैं जो हमारा मार्ग प्रशस्थ कर सकें।
मुझे पड़ने के लिए आपका धन्यवाद 
< हरि  शंकर जीनगर >
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION:
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Hello Friends,

         I welcome you all wholeheartedly to my blog today.

What are the successes: -

       There is hope in our mind from childhood, to always do something in our life. But when we grow up, our responsibilities also join us. And to fulfill the same responsibility, every person has to do something in their life.



                    
 Which we are calling "something". In fact, it is a relationship associated with our success. Which every person wants to fulfill, but many times he gets frustrated and frustrated. With his life, he gets so upset with his routine that he starts cursing his life and himself. But he probably forgets that there is a human who dwells within him too, which can lead him to success in life.

      He always cares for those who consider him unworthy, worthless, and disrespectful, but he forgets to trust himself and assess his own merits. Many times a person breaks down in his life to such an extent that he finds himself so weak from others, what the rationale is for him to become a human being. But this is not true at all, because every human comes into the world with a reason and a special quality. Every human has all the qualities that others have. God has made every person a human being with a quality. The need is just to identify the one who is ready to fight every difficulty to your destination.












If you want to reach your destination ..
So you need to start the journey ..


       Because if you don't start your journey, forget that
You will be able to do something in your life. Because you have to start somewhere to do something, and once you start the journey to get to your destination, then this trust can not stop you in any way to get your success.
Even if a difficult situation comes in your life, you will still like to fight it and you will definitely find your way to success.
         


Whenever people in your life tighten up on you. Or you are considered unworthy or failures. So this is the right time. To take care of you and prove them wrong, that your height is not small, your highs are attached to the sky, due to which you are neither afraid nor afraid, but you will suffice by completing them.
        You can even spend your life at stake to complete it.
So there must be a reason in your life that you should try to find out if there is a reason for your life, which you have been born within this world.

Are you also looking for the right time?



I hope all of you will like this blog because we all are connected with everything in some way that can pave our way.
Thank you for having me
<Hari Shankar Jinagar>

Post a Comment

Previous Post Next Post
Responsive Advertisement
Responsive Advertisement
Responsive Advertisement